बापू व शास्त्री जी के बताए आदर्शो पर चलने की जरूरत — सुधीर त्रिपाठी
बापू व शास्त्री जी के बताए आदर्शो पर चलने की जरूरत — सुधीर त्रिपाठी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नगर पंचायत सानौली के सभाकक्ष में मंगलवार को
आयोजित महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत सोनौली अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी द्वारा भारतीय तिरंगे का ध्वजारोहण कर किया। ध्वजारोहण के उपरांत श्री त्रिपाठी जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया।
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी ने समस्त आगंतुकों को संबोधित करते हुए बापू व शास्त्री जी के बताए आदर्शो पर चलने की अपील की तथा उन्होंने यह भी निवेदन किया कि जिस प्रकार से राष्ट्रपिता सभी वर्ग व सभी संप्रदायों को एकजुट करके चला करते थे वही वही स्थिति आज भी प्रासंगिक वह अनुकरणीय है। स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है ऐसा मानने वाले श्री बापू जी से प्रेरणा लेकर नगर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लेना होगा। इन महापुरुषों ने कभी भी समाज में असमानता की भावना पैदा नही होने दिया,मैं इन महापुरुषों का अनुसरण कर इनके बताये हुए रास्ते पर चलने का कार्य कर रहा हूँ, हमने हमेसा सभी धर्म एवं जाति का सम्मान किया है। आपके प्यार और आशीर्वाद से नगर पंचायत सोनौली विकास के पथ पर अग्रसर है।
इस मौके पर वीरेंद्र कुमार राव अधिशासी अधिकारी, रामानन्द रौनियार,बेचन प्रसाद, अमीर आलम प्रदीप नायक सुरेंद्र विश्वकर्मा पप्पू खान प्रेम यादव बबलू सिंह प्रताप मद्धेशिया मुरारी मद्धेशिया सहित सभी वार्डों के सभासद गणमान्य नागरिक आगनवाड़ी कार्यकत्री सहित तमाम लोगो ने महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। (महाराजगंज उत्तर प्रदेश)