गोरखपुर से गोंडा व आनंद नगर से नौतनवा तक 54 गेट मैन नियुक्त
गोरखपुर से गोंडा व आनंद नगर से नौतनवा तक 54 गेट मैन नियुक्त
■ रेलवे बोर्ड ने मानव रहित फाटक पर हुए दुर्घटनाओ को लिया संज्ञान
संवाददाता-राम किशुन कुमार
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो फरेन्दा : मंगलवार को स्टेशन अधीक्षक पूर्वोत्तर रेलवे आनंद नगर गुफरान अहमद ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने पूर्व मे हुए मानव रहित रेलवे गेटो पर रेल दुर्घटनाओ को संज्ञान लेते हुए उन्हे सुरक्षित करने के उदेश्य से रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से गोंडा और आनंद नगर से नौतनवा रेल खण्ड के बीच पड़ने वाले सभी मानवरहित गेट पर गेटमैन नियुक्त कर दिया गया है । रेलवे बोर्ड ने कुल 54 गेट मैन नियुक्त किया है। अब ट्रेनों के आने जाने के समय रेल से मानव रहित स्थानो पर दुर्घटना होने की सम्भावनाओ बिल्कुल समाप्त हो गई है ।