नौतनवा मे गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर निकाला गया भब्य शोभा यात्रा
—
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क /महाराजगंज
नौतनवा कस्बे में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर शुक्रवार को सिख समुदाय के लोगों ने कस्बे में शोभा यात्रा निकाला जो कस्वे के गुरुद्वारा से चलकर कस्वे का भ्रमण करते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुचकर शोभा यात्रा का समापन हो गया ।
शोभा यात्रा मे कई तरह की झाकिया निकाली गयी । महिलाओ गुरुनानक देव जी के भजन कीर्तन से पूरा नगर भक्तिमय हो गया । शोभा यात्रा के साथ हाथ मे नंगी तलवार लिये पंच प्यारे चल रहे थे ।
शोभा यात्रा के साथ भ्रमण कर रहे भक्तो के लिए नगर के पूर्व चेयर मैन गुड्डू रवान समेत कई समाजसेवी एव राजनैतिक दलो के लोगों द्वारा कई स्थानों पर मिष्ठान और पानी का स्टाल लगाया गया था । शोभा यात्रा मे मुख्य रूप से स० विक्की सिंह कुलदीप सिंह सन्नी सिंह सरदार रम्मी सिंह सरदार जसवीर सिंह सरदार अमरजीत सिंह सरदार देवेन्द्र सिंह धीरेन्द्र सागर शाहनवाज खान सरदार पम्मे सिंह राजेश ब्वाएड सहित भारी संख्या भे नगर के गणमान्य नागरिक एंव सिख समुदाय के महिला पुरुष सरीक रहे ।