नौतनवा: प्रचार प्रसार एलइडी टीवी का डीएम ने किया शुभारंभ
नौतनवा: प्रचार प्रसार एलइडी टीवी का डीएम ने किया शुभारंभ
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के गांधी चौक पर स्थित नगर पालिका के कार्यों तथा शासन की नीतियों की प्रचार के लिए लगाए गए एलइडी टीवी का जिलाघिकारी ने शुभारंभ किया।
बुधवार की दोपहर को अमरनाथ उपाध्याय डीएम महराजगंज, आरपी सिंह एसपी महराजगंज गांधी चौक पहुंचे ,गांधी चौक पर चेयरमैन नौतनवा गुङ्डू खान ने उन्हें बुके भेंट कर उनका स्वागत किया । इसके उपरांत डीएम ने एलईडी टीवी का बटन दबाकर प्रचार प्रसार टीवी का उद्घघाटन किया।
इस मौके पर गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने दुकानदारों को कूड़ेदान भेंट कर उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)