सोनौली में जहर खुरानो से सचेत रहने के लिए बस चालकों को किया गया जागरूक
सोनौली में जहर खुरानो से सचेत रहने के लिए बस चालकों को किया गया जागरूक।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित अन्तर्राष्ष्ट्रीय महत्व के स्थान सोनौली के बस डिपो में भारत और नेपाल के स्थानीय पुलिस अधिकारियों तथा सामाजिक संस्थाओं ने दशहरा दीपावली पर्व मनाने अपने वतन जा रहे नेपाली तथा आम नागरिकों को जागरूक करते हुए बताया कि बसों में किसी अपरचित से खाद्य पदार्थ या अन्य सामान ना लेने की हिदायत दिया।
बुधवार को सोनौती डीपो में महानगरो से आने वाले रोडवेज परिचालक तथा कर्मचारियों को बताया गया कि रोडवेज परिसर में किसी भी तरह का संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे और यात्री बस के अंदर किसी भी व्यक्ति का दिया हुआ किसी भी तरह का खाना चाहे वह बिस्कुट कोल्ड ड्रिंक कुछ भी खाने से परहेज करें ।
सभी रोडवेज बसों में जागरूकता का स्टीकर भी लगाया गया ।
इस मौके पर मुख्य रूप से चौकी प्रभारी सतीश सिंह,बीर बहादुर थापा,बस स्टेशन प्रभारी सोनौली गणेश पाठक श्री चंद गुप्ता राजू शाही अर्जुन गिरी विजय संसार रमेश खड़का और राजू सहित तमाम लोग भारत और नेपाल की तरफ से उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश