पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह का मनाया गया दूसरी पुण्य तिथि
पूर्व सांसद हर्षवर्धन सिंह का मनाया गया दूसरी पुण्य तिथि
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क: बृहस्पतिवार को गरीबों के मसीहा माने जाने वाले पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की दूसरी पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास फरेंदा तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर स्थित जंगल जोगिया बारी गांव में मनाया गया। जिसमें उनके चित्र पर पूर्व सांसद के सुपुत्र यशवर्धन सिंह व बेटी सुप्रिया सिंह पूर्व सांसद के भाई आनंद वर्धन सिंह व पुत्रवधू निधि सिंह के द्वारा पूर्व सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
उनके पुण्यतिथि 4 अक्टूबर अक्टूबर 2018 हिंदू विधि विधान के तहत बड़े धूमधाम से मनाया गया । श्रद्धाजलि में आए सभी आगंतुकों का सांसद के पुत्र के सुपुत्र यशवर्धन के द्वारा आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया तथा उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर रामप्यारे प्रसाद, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिभुवन मिश्रा, विजय प्रताप सिंह, राम प्रसाद गुप्ता ,परमात्मा विश्वकर्मा ग्राम प्रधान व पूर्व जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जनपद महाराजगंज, झिनकू चौधरी, शरद कुमार सिंह रामपाल यादव दीपचंद त्रिपाठी नरसिंह यादव ज्ञानेंद्र पटेल राम प्रताप यादव संतराज यादव त्रिजुगी यादव शाहिद अली सूर्यमन यादव ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष फरेंदा समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
रामकिशुन कुमार संवाददाता
(फरेंदा महराजगंज)