महाराजगंज के डूडा अधिकारी निलंबित, अपने मूल विभाग में लौटे, चहेते ठेकेदारों में हड़कंप
महाराजगंज के डूडा अधिकारी निलंबित, अपने मूल विभाग में लौटे, चहेते ठेकेदारों में हड़कंप
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित हुए डूडा अधिकारी सत्येन्द्र त्रिपाठी, अपने मूल विभाग आवास एवं विकास परिषद में हुए वापस, नगर विकास मंत्री @SureshKKhanna ने कहा होगी विस्तृत जांच, मचा हड़कंप,चहेते ठेकेदारो के होश उड़े।
बता दें कि डूडा अधिकारी पर महाराजगंज का माल्या होने का आरोप लगा था इधर कई दिनों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में यह सुर्खियों में थे।