भारतीय दूतावास टीम, भैरहवा मेडिकल कालेज मे आज लगायेगा शिविर
जारी करेगा नेपाल मे रहकर पढने वाले छात्रो को परिचय पत्र –
रुपन्देही /नेपाल
नेपाल मे स्थित भारतीय दूतावास की टीम भैरहवाँ के मेडिकल कालेज में कैम्प करेगा । उक्त कैम्प मे भारत के नेपाल मे रहकर नौकरी , शिक्षा समेत अन्य तरह के कारोबार करने वाले लोगो को पहिचान पत्र जारी करेगे । उक्त पहिचान पत्र से भारत के नागरिक को तमाम सुविधाए मिलेगी ।
उक्त आशय की जानकारी नेपाल भारत मैत्री संघ बेलहिया शारवा के अध्यक्ष श्रीचन्द गुप्ता ने देते हुए बताया कि शनिवार को टीम भैरहवा मेडिकल कालेज मे और मंगलवार को सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ भैरहवां रुपन्देही के कार्यालय मे कैम्प लगायेगे ।