भाजपा सरकार देश की जनता को दे रही है धोखा—कुंवर अखिलेश
भाजपा सरकार देश की जनता को दे रही है धोखा—कुंवर अखिलेश
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दाम में पाँच रूपये प्रति लीटर कमी का जो दावा किया गया है। यह देश की जनता के साथ धोखाधड़ी है।
उक्त बाते शुक्रवार को नौतनवा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सपा के पूर्व सांसद महराजगंज कुंवर अखिलेश सिंह ने कही।
उन्होने यह भी कहां कि डीजल व पेट्रोल सीधे सीधे 25 रुपये प्रति लीटर दाम घटने चाहिए। केंद्र सरकार द्बारा गेहूँ के 105 रूपये समर्थन मूल्य मे बढ़ती हुई महगाई को देखते हुए कम से कम 500 रूपये प्रति कुंतल बढाया जाना चाहिए। भाजपा सरकार द्बारा महगाई कम करने का जो वादा किया गया था वो वादा पूरा नही किया गया। श्री सिंह ने यह भी कहां कि महगाई के खिलाफ 12 अक्टूबर को किसान पंचायत में सभी किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी , बकाये गन्ना मूल्य का भुगतान, फरेंदा व घुघली की बंद पड़ी चीनी मिल को चलवाने की मांग , गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2235 रूपये प्रति कुंतल कम करने की मांग , किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने की मांग । केंद्र व प्रदेश की सरकार ने किसानों की समस्याओं का समाधान एक समय सीमा में नही किया तो महराजगंज के किसान निर्णायक आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगे।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)