नौतनवा में ट्रांसपोर्ट गोदाम पर छापा, पटाखों का जखीरा बरामद, सीज
नौतनवा में ट्रांसपोर्ट गोदाम पर छापा, पटाखों का जखीरा बरामद, सीज
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा के गांधी चौक के समीप एक ट्रांसपोर्ट की गोदाम पर एसडीएम और सीओ नौतनवा पूरे दल दल बल के साथ छापेमारी कर विस्फोटक(पटाखो) का जखीरा बरामद किया।
खबरों के मुताबिक शनिवार को को करीब12 बजे मुखबीर की सूचना पर एसडीएम मदन कुमार डा० धर्मेंद्र कुमार यादव सीओ
नौतनवा पूरे दल बल के साथ ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी किया। और भारी मात्रा में पटाखे बरामद कर सीज का दिया है।
बता दें कि दशहरा और दीपावली के मद्देनजर नौतनवा और सोनौली के सैकड़ों छोटे बड़े दुकानदारों ने विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के जरिए पटाखा मंगवाए है। बताया गया है कि पटाखो में अधिकांश हवन सामग्री, अगरबत्ती तो कुछ अन्य सामानों की आड़ में कानपुर से बुक किए गए हैं।
समाचार लिखे जाने तक तीन अन्य ट्रांसपोर्ट की गोदाम में पुलिस घेरा बंदी कर जांच-पड़ताल किए जाने की खबर है।
इस संबंध में सीओ नौतनवा ने कहा कि छापेमारी कर 40 बड़े कार्टून में पटाखे बरामद किए गए हैं उन्हें सीज कर दिया गया है। ट्रांसपोर्ट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा। आवश्यक कार्रवाई कर सीज पटाखे को लाइसेंसीधारी दुकानदार को सौंपा जाएगा।
(महाराजगंज उ०प्र०)