आशाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं –सुधीर त्रिपाठी
आशाओं के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं –सुधीर त्रिपाठी
सोनौली नगर पंचायत के आशाओं को किया गया ड्रेस वितरण।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: आशा गांव की एक छोटी डॉक्टर है उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारियां हैं इनका प्रत्येक परिवार से सीधा नाता है उनकी समस्याएं हमारी समस्या है ।
उक्त बातें शनिवार की दोपहर को सोनौली नगर पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित आशा बहनों को ड्रेस वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली ने कही, उन्होंने कहा कि नगर पंचायत ने एंबुलेंस आपको सौंप दिया है और मार्डन अस्पताल का निर्माण हो रहा है।
इस मौके पर रतनपुर विकासखंड की बीसीपीएम मुंदिता त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना दस्तक थ्री
के मरीजों पर विशेष नजर रखना और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता है। आशा सुपरवाइजर बबीता
जयसवाल ने गीत के माध्यम से आशाओं को उनके कर्तव्यों का बोध कराया और अपने आशा बहू की दर्द को बयां किया ।
इस क्रम में मुख्य अतिथि ने नगर पंचायत के 18 बहनों को ड्रेस देकर उन्हें गरीबों की मदद के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद, अमीर आलम, प्रदीप नायक, वकील अहमद, पिंकू सिंह बबलू सिंह ,पप्पू सिंह ,रंजन पांडे सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
(महाराजगंज उ०प्र०)