फ्रूट्स-डे और रेड डे पर बच्चों को बताया कलर व फलों का महत्व
फ्रूट्स-डे और रेड डे पर बच्चों को बताया कलर व फलों का महत्व
■ मार्डन एकेडमी नौतनवा के कीड्स कैसल प्लेवे स्कूल फ्रूट्स डे और रेड डे मनाया गया ।
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:: मार्डन एकेडमी नौतनवा के कीड्स कैसल प्लेवे स्कूल में प्ले ग्रुप, एल.के.जी व यू.के.जी कक्षाओं के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए फ्रूट्स डे और रेड डे का आयोजन किया गया।
शनिवार को मार्डन एकेडमी नौतनवां कैसल प्लेवे स्कूल में फ्रूटस डे और रेड डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जो विद्यालय मे प्रार्थना सभा के उपरान्त विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेश सिन्हा के द्वारा शुरू किया गया । जिसमे प्लेवे के नन्हे – मुन्हे बच्चो को तमाम प्रकार के फ्रूटस देकर एवं रेड कलर की पहचान उनकी प्लेवे शिक्षिका ऊषा जायसवाल द्वारा कराई गयी तथा फ्रूटस डे पर बच्चों में फ्रूट्स खाने की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित फ्रूट्स डे पर बच्चो ने लाल रंग के कपड़े पहन कर आए। कार्यक्रम में बच्चो को फ्रूट्स खाने के फायदे नाच-गाकर कविताओं के माध्यम से समझाए। कार्यक्रम में सभी बच्चों को फ्रूट्स व चाॅकलेट बिस्किट बांटी गई, बेस्ट ड्रेस्ड बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया ।
फ्रूट्स डे पर कविता सुनाने वाली जागृति चौरसिया,शुभी शर्मा ,नितिन गुप्ता,अनामिका ,हरजोत, अक्षित,आर.एन.गुप्ता आदि ने आम की टोकरी,सभी फलो मे न्यारा सेब कविता सुनाकर सभी अभिभावको को आनन्दित किया।