पनियरा: भगवाध्वज लगाने को लेकर बवाल, दो दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर
पनियरा: भगवाध्वज लगाने को लेकर बवाल, दो दर्जन घायल, एक की हालत गंभीर।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: यूपी के महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पनियरा टोला बरगदवा में रविवार की सुबह करीब 11 बजे दुर्गा पूजा के तैयारी के दौरान,गांव में स्थित एक चबूतरे के पास भगवा झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया और जमकर दोनो पक्षों से चले ईंट,पत्थर जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। जिसमें श्रवण कुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है । जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घटना स्थल से दस लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना स्थल पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक सतीश सिंह भी कैंप कर रखे हैं और पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं ।
लोगों से शांति की अपील कर रहे हैं। जब हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरसिंह पांडे ने घटना की कड़ी निंदा की है और वाहिनी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने के लिए अपील किया है।
हालां कि गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी महाराजगंज घटना स्थल पर डेरा डाल कर पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं।