नेपाल: दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार, सामान बरामद, सीज
नेपाल: दो भारतीय तस्कर गिरफ्तार,माल बरामद, सीज
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल
(संवादाता: महेश गुप्ता)
भारतीय सीमा से तस्करी कर नेपाल लाये जा रहे तस्करी के सामान सहित दो युवको को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार का लिया है।
रुपन्देही जिले के बेलहिया नाका से तस्करी कर महिन्द्रा के एक यूभी वाहन से तस्करी के जरिए करीब 16 लाख दो हजार रुपये मूल्य के बराबर स्काट भेटर पार्टस बरामद कर तस्करो को हिरासत में ले लिया है।
सशस्त्र पुलिस निरीक्षक सुरज रिजाल ने बताया की पकडे गए युवक की पहचान भारत के गौरव गोयल 31 वर्ष , अंकित गोयल 28 वर्ष को सशस्त्र प्रहरी गुल्मी ने दबोचा है ।
बरामद किये गए सामान और गाडी को पुलिस ने भैरहवा भन्सार कार्यालय रुपन्देही को सौंप दिया है।