फरेंदा: दो माह की बच्ची मिली लावारिस
फरेंदा: दो माह की बच्ची मिली लावारिस
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क;
स्थानीय थाना क्षेत्र के गिरधरपुर चौकी के सामने जंगल मे एक 2 महीने की बच्ची ग्रामीणो को मिली है।
सोमवार की सुबह चौकी के सामने ही जंगल में एक दो महीने की बच्ची चीखते मिली जिसको ग्रामीणो ने उठाया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी जिस पुलिस मौके पहुंच व्या बच्ची के पहिचान के प्रयास में जुटे हुए है।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश