सोनौली बार्डर पर 12 लाख भारतीय मुद्राओ के साथ नेपाली महिला पुरुष हिरासत मे
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महराजगंज
भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर एसएसबी ने करीब 12 लाख भारतीय मुद्रा के साथ एक महिला और पुरुष को भारतीय सीमा मे प्रवेश करते समय अपने हिरासत मे लेकर पूछ ताछ कर रही है ।
एसएसबी सोनौली के भारत द्वार पर जॉच मे जुटे जवानो ने शनिवार की शाम को पैदल ही नेपाल के बेलहिया से एक नेपाली महिला पुरुष को धीरे धीरे भारतीय सीमा के सोनौली कस्वे मे प्रवेश करते समय जवानो की नजर उस पर पड़ गया और उनके बैग की तलासी लिया तो भारतीय मुद्वाओ से भरा पाया ।
इस सम्बंध मे एसएसवी के सबइन्सपेक्टर राजा पल्ली ने बताया कि मुद्राओ की गणना चल रही है । इनके पास किसी तरह के भारत मे इनका अपना कोई एकाउन्ट नही है । बरामद मुद्रा के सम्बंध मे आवश्यक पूछ ताछ किया जा रहा है । बरामद नोट सभी हजार और पाच सौ के है ।