सोनौली बार्डर पर 2 घंटे तक टहलते रहे डीएम व एसपी, किसी को खबर तक नहीं, हड़कम्प
सोनौली बार्डर पर 2 घंटे तक टहलते रहे डीएम व एसपी, किसी को खबर तक नहीं, हड़कम्प
दो घंटे बाद पहुंचे एसडीएम और कोतवाल
आई एन न्यूज सोनोली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय तथा एसपी आरपी सिंह महाराजगंज औचक रूप से पहुंचकर दोनों अधिकारी सोनौली कस्बे में पैदल टहलते रहे, करीब दो घंटे तक पैदल और प्राइवेट गाड़ी इनोवा से नौतनवा से सोनौली बार्डर तक गहन जांच किया। ट्रकों के जाम की समस्या तथा सोनौली में ड्रग्स कारोबार व दवाइयों की दुकानों की जानकारी प्राप्त करने के उपरांत दोनों अधिकारी कस्बे में स्थित एक होटल पहुंचे और वहां से अपने लोकेशन की जानकारी दी। लोकेशन की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गया।
एसडीएम अपने दल बल के साथ होटल पहुंचे और इनके पीछे दो थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई। इसके उपरांत जिलाधिकारी सोनौली कोतवाली पहुंचे शांति व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अवैध बालू खनन पर जानकारी ली और श्यामकाट गांव की स्थिति के संबंध में हल्का प्रभारी से अपराध रजिस्टर में शामकाट गांव में अपराध की जानकारी लेते हुए उनसे पूछा कितने लोग पाबंद किए गए, गांव में लाइसेंसी और अपराध क्या है। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को पाबंद के जाने की जानकारी दी।
हालांकि बालू खनन मामले में एक दबंग व्यक्ति के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई के लिए तत्काल कोतवाल को निर्देशित किया।अमर नाथ उपाध्याय कोतवाली निरीक्षण के उपरांन्त जिलाधिकारी ने पत्रकारों से
बातचीत में बताया कि शांति सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जांच किया गया है उन्होंने जाम की स्थिति की जानकारी ली।
(महाराजगंज उ०प्र० 9/10/2018)