बदले गए कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र, सोनौली चौकी प्रभारी को मिली थानेदारी
बदले गए कई थानेदारों के कार्यक्षेत्र, सोनौली चौकी प्रभारी को मिली थानेदारी।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क पुलिस अधीक्षक महराजगंज ने मंगलवार को जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने के लिए आज बडी संख्या मे कई थानेदारो /उ0नि0 को उनके स्थानो से उलट फेर कर कार्यक्षेत्र बदल दिये है।
समझा जाता है कि पुलिस अधीक्षक महाराजगंज आरपी सिंह डीएम महराजगंज के साथ आज औचक रूप से जिले का भ्रमण किए उसके उपरान्त पुलिस कप्तान ने निर्णय लिया है।
महराजगंज उत्तर प्रदेश दिनांक 9-10-2018