शारदीय नवरात्र 2018: राशि के हिसाब से करें पूजन, नौकरी पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप

शारदीय नवरात्र 2018: राशि के हिसाब से करें पूजन, नौकरी पाने के लिए करें इस मंत्र का जाप

शारदीय नवरात्र 2018: राशि के हिसाब से करें पूजन, नौकरी पाने के लिए करें इस मंत्र का जापइस नवरात्र घरों में माता का आगमन बुधवार को हो रहा है। माता नाव पर सवार होकर आ रही हैं। मां के नाव पर आने से सब कार्यों में सिद्धि प्राप्त होती है। अत: माता का आगमन आम जन मानस के लिए अति उत्तम होगा। राशि अनुसार पूजन करने से आपको कई लाभ मिलेंगे। पंडित शक्तिधर त्रिपाठी के अनुसार अपनी राशि के अनुसार करें नवरात्र में पूजन

मेष और वृश्चिक राशि  : माता को लाल फूल चढ़ाएं लाल वस्त्र पहनकर पूजा करें।

वृष और तुला राशि: श्वेत वस्त्र धारण करें श्वेत पुष्प पुष्प अर्पित करें।

मिथुन और कन्या : हरा वस्त्र पहनकर हरे आसन पर बैठकर पत्ती युक्त पुष्प अर्पित करें।

कर्क :अक्षत और दही चढ़ाएं मिश्री का भोग लगाएं श्वेत वस्त्र पहने ।

सिंह :गुलाबी /पिंक रंग के पुष्प आदि से पूजन करें गुलाबी आसन पर बैठे।

धनु ;मीन :पीत वस्त्र धारण करें पीले पुष्पों से पूजा करें हल्दी चढ़ाएं।

मकर; कुंभ : श्याम /नीले आसन पर बैठकर नीले फूलों से पूजा करें।

 

सभी राशि के लोग नौकरी पाने के लिए इन मंत्रों का जाप करें :

या देवी सर्वभूतेषु वृत्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमःमंत्र से पूजन करें और इस मंत्र का अधिक से अधिक जाप करें

उत्तम पत्नी के लिए करें इन मंत्रों का जाप

सभी राशि के लोग उत्तम पति या पत्नी के लिए निम्नलिखित मंत्र का अधिक से अधिक जप करें तथा इसी मंत्र से पूजन करें
पत्नी मनोरमाम देही मनो वृत्ता नुसारिणीम तरिणीम संसार सागरस्य कुलोद्भावां ।।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

    Translate »
    Breaking news

    ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए