65 ग्राम हिरोइन के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार बाइक सीज
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क /महराजगंज
65 ग्राम हिरोइन के साथ लाल शाही पुत्र दीपक शाही निवासी तार्मनगर बुटवल जिला रुपन्देही को एसएसबी व पुलिस की सयुत्त टीम ने फरेदी तिवारी गाँव से दबोचने का दावा किया है । पकडा गया युवक यमहा मोटर साइकिल नम्बर लु8 प 5718 हिरोइन लेकर अवैध रास्ते नेपाल जा रहा था । जिसे मुखबीर की सूचना पर गिरफतार किया गया है ।