सोनौली बार्डर पर पकड़ी गयी विदेशी मोटर, डीसीएम सहित सीज
।सोनौली बार्डर पर पकड़ी गयी विदेशी मोटर, डीसीएम सहित सीज।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्टम ने रूटीन चेकिंग के दौरान नेपाल से भारत में लायी जा रही एक नेपाली नंबर प्लेट की डीसीएम से सात चीन निर्मित पानी मोटर पकड़ कर डीसीएम सहित मोटर को सीज कर दिया है।
कस्टम सोनौली सुप्रिटेंडेन अनिल सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर तैनात एसएसबी के जवानो को चकमा देकर भारतीय सीमा में प्रवेश का कस्टम बैरियर तक पहुंच गया और कस्टम कर्मियो की जाच के दौरान छिपाकर कर रखा गया विदेशी मोटर बरामद कर
डीसीएम सहित मोटर को सीज कर दिया जिसकी कुल कीमत 9 लाख 44 हजार आँकी गयी है।
(महाराजगंज उ०प्र०)