किसान पंचायत में बोले अखिलेश -30 नवंबर तक नहीं हुआ गन्ना भुगतान तो होगा आंदोलन

किसान पंचायत में बोले अखिलेश -30 नवंबर तक नहीं हुआ गन्ना भुगतान तो होगा आंदोलन

किसान पंचायत में बोले अखिलेश -30 नवंबर तक नहीं हुआ गन्ना भुगतान तो होगा आंदोलनकिसान पंचायत में बोले अखिलेश -30 नवंबर तक नहीं हुआ गन्ना भुगतान तो होगा आंदोलन।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क: गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान के लिए सरकार और चीनी मिलें का रवैया ढीला है। यही कारण है कि गन्ना किसानों का बकाया मूल्य भुगतान अभी तक नहीं किया गया। यदि 30 नवंबर तक किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जाता है तो सपा कार्यकर्त्ता 30 नवंबर के बाद पूरे जिले में सड़क पर उतारकर आंदोलन करेंगे।
ये बातें स्थानीय नगर स्थित दुर्गा मैरेज हाल में आयोजित किसान महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कुंवर अखिलेश सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि शुगर परचेजिंग एक्ट 1953 के तहत गन्ना किसानों का मूल्य भुगतान 14 दिन में कर दिया जाना चाहिए। बावजूद इसके चीनी मिल प्रबंधन भुगतान नहीं कर रहे हैं। सरकार भी इस मामले में किसानों की अनदेखी कर रही है। गन्ना किसानों का हर हाल में पूरा गन्ना बकाया मूल्य का भुगतान होना चाहिये। उन्होंने कहा कि मार्च 2014 में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 125 रूपये प्रति बैरल था तो उस समय 60 रूपये प्रति लीटर डीजल की बिक्री थी। आज 82 रूपये प्रति बैरल कच्चा तेल है तो 74 रूपये लीटर डीजल बेचा जा रहा है। सरकार किसानों के साथ लूट कर रही है। उन्होंने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा उनकी मांग है कि किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ़ हो, महाराजगंज जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये, फरेंदा व घुघली चीनी मिल को अतिशीघ्र चालू कराया जाये, किसानों को सब्सिडी पर डीजल व पेट्रोल उपलब्ध कराया जाय, निचलौल से महाराजगंज की सड़क को अतिशीघ्र पूर्ण कराया जाये व गेंहू का समर्थन मूल्य 500 रूपये प्रति कुंतल बढ़ाया जाये। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम शुक्ला ने की जबकि अध्यक्षता महातम यादव ने किया। इस दौरान जिप सदस्य जीतेन्द्र यादव, पूर्व जिप सदस्य गोविन्द यादव, ओमप्रकाश जायसवाल, रामबेलाश यादव, अशुतोष शुक्ला, सुजीत यादव, बिट्टू यादव, मुमताज अंसारी व असलम खां आदि मौजूद रहे।

(महराजगंज उत्तर प्रदेश)12/10/2018

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे