नेपाल: कांदू वैश्य युवा सेवा समिति रुपन्देही की प्रथम बैठक संपन्न
नेपाल कांदू वैश्य युवा सेवा समिति रुपन्देही की प्रथम बैठक सम्पन्न
आई एन न्यूज़ भैरहवा /नेपाल
(संवादाता महेश गुप्ता)
कांदू वैश्य युवा सेवा समिति रुपन्देही द्धारा प्रथम बैठक में मूल समिति अध्यक्ष श्री राम गुप्ता , युवा समिति के अध्यक्ष गौतम गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
बैठक में श्री राम गुप्ता ने कहा की आज कांदू युवा समिति रुपन्देही समिति के बोर्ड में युवा वर्ग काफी जागरूक दिखा और मुझे लगता है की आने वाले समय में युवा समाज के लिए कुछ कर दिखाएंगे। उन्होंने कहा की कभी भी कोई कांदू परिवार को कोई समस्या हो तो मूल समिति के कार्यलय में अपनी समस्या रख सकते है। उन्होने लोगो से अपील किया कि 20अक्टूबर शनिवार को कांदू वैश्य सेवा समिति द्वारा भैरहवा में गणीनाथ जन्मउत्सव में सम्पूर्ण कांदू परिवार सादर आमंत्रित है।
कार्यक्रम में उपस्थित गौतम गुप्ता ,पिंटू कांदू ,बिशाल गुप्ता ,विष्णु गुप्ता, राजजकुमार कांदू ,पूनम कांदू ,ममता कांदू,प्रियंका गुप्ता लगायात मूल समिति के पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे ।
(रूपंदेही नेपाल13/10/2018)