सोनौली बार्डर से बड़ी संख्या में नेपाल भेजी गयी सेना की ट्रके ,एम्बुलेंस
सोनौली बार्डर से बड़ी संख्या में नेपाल भेजी गयी सेना की ट्रके ,एम्बुलेंस
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल को बड़ी संख्या में सेना की ट्रके, वर्दी और जूते नेपाल सरकार को भेजे जाने की खबर है।
शनिवार की देर शाम को नेपाल सेना के जवानों के निगरानी में सोनौली बॉर्डर के रास्ते करीब 59 सेना के रंग के बंद व खुले वाहन एंबुलेंस सहित कई तरह के वाहन भेजे गये।
नेपाल सूत्रों के मुताबिक कुछ बंद वाहनों में सेना की वर्दी और उनके जूते भरे हुए थे। सभी ट्रके पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवा भंसार कार्यालय होते हुए नेपाली सेन%A