सोनौली बार्डर पर दोनो देशो के अधिकारियो ने लगाये झाडू, दिया स्वच्छ्ता का संदेश

सोनौली बार्डर पर दोनो देशो के अधिकारियो ने लगाये झाडू, दिया स्वच्छ्ता का संदेश

सोनौली बार्डर पर दोनो देशो के अधिकारियो ने लगाये झाडू, दिया स्वच्छ्ता का संदेश

सोनौली बार्डर पर दोनो देशो के अधिकारियो ने लगाये झाडू, दिया स्वच्छ्ता का संदेश
आईएनन्यूज सोनौली बार्डर डेस्क
भारत-नेपाल के सोनौली बार्डर पर सरहद के दोनो देशो के अधिकारी, चेयरमैन ने झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
रविवार की सुबह सीमावर्ती जिला नेपाल रुपन्देही के जिलाधिकारी तथा भारतीय सीमा सोनौली बार्डर पर दोनो देशो के अधिकारियो ने लगाये झाडू, दिया स्वच्छ्ता का संदेशके उपजिलाघिकारी,सीओ,
एसएसबी, पुलिस, प्रतिनिधि चेयरमैन तथा गणमान्य नागरिको के साथ सोनौली नोमेंस लैण्ड पर झाड़ू लगाकर दोनों देशों के नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया
बता दे कि स्वच्छता अभियान के मद्देनजर दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व को देखते हुए में भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर सयुंक्त स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित की गई।
जिसमे नेपाल के जिलाघिकारी रुपन्देही उदय बहादुर राना मगर, एसपी रूपंदेही हृदय थापा, डीएसपी गोविन्द कुमार खाटी, मेयर भैरहवा हरि अधिकारी, इंस्पेक्टर बेलहिया वीर बहादुर थापा। सोनौली बार्डर पर दोनो देशो के अधिकारियो ने लगाये झाडू, दिया स्वच्छ्ता का संदेशतथा
भारत की तरफ से सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनौली, मदन कुमार (उपजिलाधिकारी नौतनवा) धर्मेंद्र कुमार यादव (क्षेत्राधिकारी नौतनवां),
नवा कुमार सिंह (सहायक कमांडेंट), अमित कुमार(इंस्पेक्टर मेन गेट सोनौली) आनन्द कुमार गुप्ता (कोतवाली प्रभारी सोनौली),विनोद कुमार राय चौकी प्रभारी सोनौली। बब्लू सिंह , आशुतोष त्रिपाठी प्रताप मद्धेशिया सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक व्यापारी गण शरीक रहे।
अधिकारियों ने भारत-नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले नागरिकों को भी स्वच्छता के बारे में बता कर अभियान में जुटने की अपील की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे