उ०प्र० के मऊ में भीड़ ने की बैंक लूटने की कोशिश, पुलिस ने चलाई गोलियां

उ०प्र० के मऊ में भीड़ ने की बैंक लूटने की कोशिश, पुलिस ने चलाई गोलियां

आई एन न्यूज मऊ डेस्क
जिलें में पांच सौ हजार रुपये के नोट बंद होने से हो रही परेशानी पर रविवार भीड़ को उग्र हो गयी। रविवार को भी बैंक खुलने पर लोगों की भारी भीड़ नोट बदलने के लिए बैकों पर पहुंची। इसी बीच भी़ड़ दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मुर्जाहादिपुरा चौक और नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर चौक क्षेत्र में भीड़ ने पहले तो प्रदर्शन किया।
इसके बाद मिर्जाहादिपुरा चौंक पर भीड़ में उपस्थित अराजतत्वों ने पत्थरबाजी करने के साथ ही बैंक लूटने का प्रयास भी किया। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को उनकों घर में वापस भेजा है। साथ ही एसपी ने बैंकों पर बढ़ी उग्र भीड़ के मद्देजनर धारा 144 लागू कर दिया है।
पुलिस द्वारा लोगो से अपील की जा रही हैं कि वो अपने अपने घरों में वापस लौंट जाये और कानून को हाथ में नहीं ले। फिलहाल सूत्रों की मांने तो भी़ड़ द्वारा पुलिस और कवरेज कर रहे पत्रकारों पर पत्थर फेके गये हैं। पत्थरबाजी में तीन पुलिस कर्मीयों आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। जिसके बाद पुलिस द्वारा हवाई फायरिगं कर लोगों को घर में वापस भेजा गया है।
वैसे अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की जा रही है जो भीड़ का हिस्सा बन कर माहौल भड़काने का काम कर रहे थे। एसपी द्वारा मय फोर्स बल के साथ नगर क्षेत्र में मार्च किया जा रहा है और लोगों से घर में वापस सुरक्षित जाने की अपील की जा रही हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे