नौतनवा के भुंडी में माता की जगराता कल, टीवी संगीतकार लेगी भाग
नौतनवा के भुंडी में माता की जगराता कल, टीवी संगीतकार लेगी भाग।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माता अंबे की जगराता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार की रात आठ बजे नौतनवा कस्बे के भुंडी मोहल्ला स्थित वाईपास पर किया गया है।
जगराता कार्यक्रम की मुख्य गायकार टीवी कलाकार शिवांगी सिंह रहेगी जब कि इनके सहयोग में प्रमोद चंचल वह मंजीत सिंह रहेंगे।
उक्त आशय की जानकारी रविवार को देते हुए चंदन चौधरी सभासद ने बताया कि सोमवार को
नवरात्रि के पावन अवसर पर माता के जगराता कि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शरीक होने के लिए अपील किया जा रहा है।
(महाराजगंज उ०प्र०)