रामलीला से समाज को सीख लेने की अवश्यकता—नरसिंह पाण्डेय
रामलीला से समाज को सीख लेने की अवश्यकता—नरसिंह पाण्डेय
आईएन न्यूज परसामलिक डेस्क:
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के दिखाऐ हुऐ रास्ते पर चलकर ही एक मजबूत समाज व मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है ।
उक्त बातें हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष व जिलापंचायत सदस्य नरसिंह पाण्डेय ने परसामलिक थानाक्षेत्र के जमुहानी चौराहे पर आयोजित एक रामलीला मंचन कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुऐ कही ।
उन्होंने ने यह भी कहा कि रामलीला का आयोजन मनोरंजन के लिए नही इससे कुछ सीख लेने के उद्देश्य से किया जाता है। बुराई पर अच्छाई के जीत का नाम रामलीला है।
इस अवसर पर बृजेश मणि त्रिपठी, गोपाल मणि त्रिपाठी, नीलमणि त्रिपाठी, अधिवक्ता सत्य प्रकाश सिंह ,रविन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रकाल पासवान, राज जयसवाल, भगवान दरश चौधरी, जितेंद्र पासवान आदि लोग मौजूद रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश