घुघली:10 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार,जेल
घुघली:10 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार,जेल
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: घुघली थानां अंतर्गत बेलवा तिवारी गांव के एक व्यक्ति ने अपने ही गांव के 10 वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म किया उक्त मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के दीपक मध्येशिया उम्र 26 वर्ष पुत्र योगेन्द्र कुमार उर्फ योगी ने गांव के एक 10 वर्षीय बालक के साथ कुकर्म किया। पीड़ित के पिता ने घुघली थाने में मुकदमा धारा 377, 506 और आई पी सी 3/4 पास्को ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
मुकदमे के विवेचक एसआई घु़घली सूफियान खान ने बताया कि अरोपी दीपक दिनांक 05 अक्टूबर को बहला फुसलाकर बालक को गन्ने के खेत में ले जाकर दुश्कर्म किया। बच्चे के चीखने चिल्लाने के बाद मामला उजागर हुआ। ग्रामीण मौके पर पहुंचते इसके पहले भी इस बीच आरोपी घटना स्थल से भाग निकला। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। (महाराजगंज उत्तर प्रदेश)