नौतनवा में रसीद लेखपाल निलंबित, वेतन में कटौती, रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध

नौतनवा में रसीद लेखपाल निलंबित, वेतन में कटौती, रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध

नौतनवा में रसीद लेखपाल निलंबित, वेतन में कटौती, रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्धनौतनवा में रसीद लेखपाल निलंबित, वेतन में कटौती, रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: नौतनवा क्षेत्र संख्या 43 में घूस लेने वाले लेखपाल रसीद अहमद को एसडीएम नौतनवा मदन कुमार ने आज निलंबित कर वेतन औरमहंगाई भत्ता में भी कटौती कर उन्हें रजिस्टार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
बता दे कि नौतनवा तहसील में तैनात लेखपाल रसीद अहमद का बीते दिनों घूस लेने का एक वीडियो हुआ था। जिसका एसडीएम नौतनवा मदन कुमार ने संज्ञान लेकर उसकी सत्यता जानने इसके उपरांत उन्होंने लेखपाल रशीद को निलंबित कर एक जांच बैठा दिया है। उक्त मामले की जांच तहसीलदार नौतनवा कर रहे हैं। तहसील नौतनवा को एक माह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है इस दौरान लेखपाल का आधे वेतन पर कार्य करेने पड़ेगे। साथ ही महंगाई भत्ता में भी कटौती कर दी गई है और रजिस्टार कानूनगो कार्यालय में सब बंद कर दिया गया है।
उक्त आशय की जानकारी एसडीएम नौतनवा मदन कुमार ने दी है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे