महराजगंज:सिविल जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
महराजगंज:सिविल जज ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
संवाददाता-राम किशुन कुमार
आई एन न्यूज ब्यूरो महराजगंज : हाई कोर्ट द्वारा संचालित एव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज के अध्यक्ष/ जिला जज महराजगंज अमरनाथ सिंह के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राम किशोर ने मंगलवार को जिला कारागार महराजगंज का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जेल मैनुअल व बंदियों को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओ के बारे मे जानकारी ली और बंदियो को जेल मे मिल रहे भोजन के मेनू तथा अन्य बिंदुओं की जांच की।
उन्होंने प्रत्येक महिला पुरुष बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। प्रत्येक महिला पुरूष से शासन द्वारा दिये जाने वाली सुविधाओ के बारे मे कैदियों से एक एक कर पूछताछ की ।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता स्वामी नाथ तिवारी प्रिंस पांडेय अख्तरखाँन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।