महराजगंज: माता बनैलिया के मंदिर में चेयरमैन नौतनवा ने किया प्रसाद वितरण
महराजगंज: माता बनैलिया के मंदिर में चेयरमैन नौतनवा ने किया प्रसाद वितरण।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
शारदीय नवरात्र पर आज माँ बनैलिया मन्दिर पहुचकर गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0प0 नौतनवा ने माँ का दर्शन कर उनके चरणों मे शीश झुका कर आशीर्वाद लिया और मानव के उत्थान व प्रगति के लिए मंगलमय कामना किया।
बुधवार को मॉ बनैलिया मन्दिर प्रांगण में गुड्डू खान स्टाल लगाकर भक्तो के बीच प्रसाद वितरित किया।
इस मौके पर श्री खान ने इंडोनेपात से कहा कि “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसाद वितरित किया गया।
हमारी आस्था माँ के चरणों मे है और माँ हमारे हर आपदा बिपदा को दूर करती है माता रानी सबकी मनोकामना पूर्ण करती है।
इस अवसर पर ब्रिजेश मणि त्रिपाठी,बन्टी पाण्डेय,शाहनवाज खान,रामाशकर सिंह, रविकान्त वर्मा, बिन्दयाचल सिंह,अशोक कुमार, प्रताप नारायण गौतम, संजय मौर्या,राजेन्द्र जायसवाल, धीरेन्द्र सागर,सत्य प्रकाश, आदि तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। महाराजगंज उत्तर प्रदेश