बॉर्डर पर नशीले इंजेक्शनो की खेप के साथ एक युवा दंपति गिरफ्तार
बॉर्डर पर नशीले इंजेक्शनो की खेप के साथ एक युवा दंपति गिरफ्तार।
आई एन न्यूज रूपन्देही नेपाल:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा सोनौली से नशीले इंजेक्शनो की खेप लेकर नेपाल भैरहवा जा रहे एक भारतीय दंपत्ति को नेपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि बुधवार को एक बाइक पर सवार होकर पति पत्नी भैरहवा जा रहे थे कि मुखबिर की सूचना पर नेपाल पुलिस के जवानों ने उक्त बाइक सवार दंपत्ति को रूपंदेही जिले के मेउडिहवा गांव के पास रोककर उनकी गहन तलाशी लिया तो उनके पास से बड़ी संख्या में नशीला इंजेक्शन डाइजेपाम, फेनारगन व नुफिन बरामद बरामद किया। पकड़े गए दोनों भारतीय दंपत्ति 25 वर्षीय ओमप्रकास हरिजन तथा उनकी पत्नी 24 वर्षीया गुडिया हरिजन
सम्मरीमाई गाउँपालिका-2के निवासी बताये गये है। पुलिस के मुताबिक बाइक पर पति पत्नी दोनों सवार थे पीछे बैठी पत्नी के बैग में नशीले इंजेक्शन ओं का पैकेट भरा हुआ था।
उक्त आशय की जानकारी रूपन्देही के जिला पुलिस कार्यालय ने दी है।
बताया गया है कि पकड़े गए दंपत्ति कैरियर हैं इनका सरगना भारतीय सीमा के सुनौली कस्बे में बैठा हुआ है जो विभिन्न कार्यों के माध्यम से नशीले इंजेक्शन ओं को नेपाल के पोखरा काठमांडू और बुटवल पाल्पा जैसे शहरों में खपाता है।