सिद्धार्थनगर में डीसीएम की ठोकर से सिपाही की मौत, दरोगा घायल
सिद्धार्थनगर में डीसीएम की ठोकर से सिपाही की मौत, दरोगा घायल।
आईएन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क:
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के उसका बृजमनगंज रोड पर डीसीएम के ठोकर मारने से एक सिपाही की मौत हो गई है और एक दरोगा घायल हो गया है। घायल दरोगा का इलाज सिद्धार्थ नगर के जिला अस्पताल में हो रहा है। घटना की खबर मिलते ही उच्चाधिकारी अस्पताल पहुंच गये।
मिली खबरों के मुताबिक गुरुवार की शाम करीब सात बजे उसका बृजमनगंज रोड के लक्ष्नपर मोड़ के पास सड़क पर एक पेड़ गिरने से आवागमन बंद हो गया था। जिसे प्रारंभ कराने पहुंचे एक दरोगा तथा सिपाही को विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही एक डीसीएम ने ठोकर मार दिया जिससे सिपाही की मौत हो गई और दरोगा घायल हो गया। मृतक सिपाही उसका थाने पर तैनात हैं। जिनका नाम नागेंद्र यादव तथा दरोगा का नाम शिवमंगल
बताया जा रहा है। घायल दरोगा का इलाज सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल में हो रहा है।
घटना की खबर मिलते ही सिद्धार्थनगर जिले के कप्तान और डीएम अस्पताल पहुंच गए हैं।घटना से पुलिस महकमे में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।