बार्डर पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन चौकन्ना
बार्डर पर प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन चौकन्ना।
एसडीएम ने मेंले में डेरा डाला,सुधीर त्रिपाठी ने मेला व्यवस्था की ली जानकारी।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है।
सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के 14 स्थानो पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा का आज विसर्जन होना है। जिसके उपल्क्षय में गुरुवार को सोनौली के श्यामकाट बागीचे में एक भब्य मेला आयोजन किया गया। मेला में नगर पंचायत सोनौली द्वारा विशाल दंगल की भी व्यवस्था की गई है। जिसमे क्षेत्रीय पहलवान अपने करतब दिखाएं और प्रथम स्थान पाने वाले पहलवान को सुधीर त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
इस बीच विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी भी पहुंच गए और मेले में आए हुए नागरिकों का अभिनंदन स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और मेला भ्रमण किया।
बता दे कि श्यामकाट घाट स्थित रोहिन नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन होना है। विसर्जन के मद्देनजर शाति व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीएम नौतनवा मदन कुमार सोनौली पुलिस पूरी फोर्स के साथ मेला में कैम्प कर रखे है। और पल पल की खबर पर नजर रख रहे है।
हालां कि भब्य मेला को देखते हुए सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली की तरफ से मेले में भक्त जनो के लिए स्टाल लगाया गया है और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है ।
जबकि रात्रि में प्रतिमा विसर्जन को देखते हुए घाट पर बिजली की व्यवस्था की गई है। मेले में पहुंचकर सुधीर त्रिपाठी ने व्यवस्था का निरीक्षण किया और पंचायत कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।
इस मौके पर सभासद अमीर आलम, बेचन प्रसाद ,प्रदीप नायक, रामानंद रौनियार, व्यापारी नेता बबलू सिंह, रंजन पांडे, मकबूल अहमद, राम आशीष तिवारी,प्रेम यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
(Sorry border Maharajganj Uttar Pradesh)