भारत – नेपाल के अधिकारियो की बैठक सोनौली बार्डर पर कल
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो /महाराजगंज
भारत और नेपाल के दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक बुधवार को 11 बजे सोनौली बॉर्डर के नेपाली सीमा बेलहिया के भन्सार सभागार में संपन्न होगा ।
एसएसबी प्रथम वाहिनी के सोनौली बॉर्डर मेन गेट पर तैनात सब इंस्पेक्टर राजा पल्ली ने एक औपचारिक मुलाकात में इन्डो नेपाल न्यूज को बताया कि बैठक मे नेपाल से बच्चों की तस्करी की रोकथाम समेत अन्य मुद्दो पर चर्चा होने की संभावना है । बैठक में भारत की तरफ से डीएम महाराजगंज, एसपी महाराजगंज, कस्टम सहायक आयुक्त नौतनवा, एवं एसएसबी के कमांडेंट, तथा नेपाल की तरफ से डीआईजी पोखरा , सीडीओ रुपंदेही , एसपी रुपंदेही सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी एवं भन्सार के अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।