बैक कर्मियो के व्यवहार से दुखी, नागरिक कोष रहे मोदी को
नौतनवा और सोनौली के सभी बैको पर सुवह पाच बजे से लगा रहा लाइन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क / महाराजगंज हजार और पाच सौ के नोट बैंकों में जमा कर देने वालों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रहा है।
मंगलवार छठे दिन भी बैंको पर जमाकर्ताओं का लंबा लाइन लगा रहा । भारत नेपाल सीमा के सुनौली कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के लोग पाँच बजे सुबह से पैसा निकालने के लिए लाइन लगाकर खड़ा दिखे । इसी तरह का हाल जमाकर्ताओं का भी रहा । भीड़ घटने का नाम ही नहीं ले रहा है । ऐसा ही रहा तो मोदी का 50 दिन भी जमाकर्ताओं के लिए कम पड़ सकता है। नौतनवा के भारतीय स्टेट बैंक सेंट्रल पीएनबी यूनियन सभी बैंकों पर सुबह पाँच बजे से ही लाइन देखा जा रहा है । बैंक सुवह दस बजे खुलता है और 4 बजते ही बैंक पर अंदर से ताला लटकने लगता है । बाहर खडे लोग खडे रह जाते है । बैक कर्मियो के इस ब्यवहार से दुखी जमाकर्ता पीएम मोदी को जमकर कोस रहे हैं । जमाकर्ताओं का कहना है कि बैंक का टाइम बढ़ना चाहिए यह देश और जनता के लिए संकट का समय चल रहा है । इसमें सभी को अपना कुछ कुछ अलग से श्रम का सहयोग करना चाहिए और तभी देश हित मे मोदी की सोच सफल हो पायेगा ।