नौतनवा मेला सड़क का विधायक ने किया उदघाटन, चेयरमैन ने किया भब्य स्वागत

नौतनवा मेला सड़क का विधायक ने किया उदघाटन, चेयरमैन ने किया भब्य स्वागत

चित्र परिचय इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए विधायक

नौतनवा मेला सड़क का विधायक ने किया उदघाटन, चेयरमैन ने किया भब्य स्वागत
चित्र परिचय– मेला में विधायक नौतनवा तथा चेयरमैन नागरिकों का अभिवादन करते हुए

नौतनवा मेला सड़क का विधायक ने किया उदघाटन, चेयरमैन ने किया भब्य स्वागत।
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
विजय दशमी के पावन पर्व पर नौतनवा नगर के वार्ड नं0 18 जानकी नगर में आयोजित मेले में रामलीला स्थल पर बनाई गई नई इंटरलाकिंग सड़क का उद्दघाटन करने पहुचे अमन मणि त्रिपाठी विधायक नौतनवा (मुख्यअतिथि) ने सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम व भैया लक्ष्मण को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसके उपरान्त कमेटी के सदस्यों ने मुख्यअतिथि व गुड्डू खान अध्यक्ष न0पा0 प0 नौतनवा (विशिष्ट अतिथि) माल्यार्पण कर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने शुक्रवार को उक्त सड़क का फीता काटकर

नौतनवा मेला सड़क का विधायक ने किया उदघाटन, चेयरमैन ने किया भब्य स्वागत
चित्र परिचय– इंटरलॉकिंग सड़क का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए विधायक

उद्द्घाटन किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्य नागरिको को सम्बोधित करते हुए विधायक नौतनवा ने कहा कि “दशहरे पर्व को अधर्म पर धर्म की तथा बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है।ऐसे में लोगों को सबसे पहले अपने अन्दर मौजूद बुराइयों को खत्म करते हुए अच्छाई की ओर बढ़ना चाहिए।चेयर मैन नौतनवा गुङ्डू खान
ने कहा कि “रामकथा से मिली शिक्षा समाज में हम सबको एक अनुशासित जीवन शैली की तरफ अपनी जिम्मेदारियों का बोध कराती है। इस नई सड़क को श्रीराम के चरणों मे समर्पित हुए आइये हम इस पावन पर्व पर लोभ,हिंसा,छल व कपट जैसी बुराइयों को रावण के साथ जलाते हुए समाज मे अपनी जिम्मेदारियों को समझें,।
इस अवसर पर मुख्य रुप से लालमन जयसवाल अध्यक्ष रामलीला कमेटी,बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, राजेन्द्र जयसवाल, अशोक रौनियार, प्रमोद पाठक, विनोद पटवा, राधेश्याम सिंह,बद्री अग्रहरि,शिव जयसवाल, मुन्ना जायसवाल,ईश्वर मद्धेशिया,मुकेश कुमार,विजय गौड़ समेत नगर व गावो के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। (महाराजगंज उत्तर प्रदेश)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे