रेलवे ठेकेदार ने शुरू किया फरेंदा से ओवरलोड का खेल, नौतनवा ट्रक ऑपरेटरों में आक्रोश

रेलवे ठेकेदार ने शुरू किया फरेंदा से ओवरलोड का खेल, नौतनवा ट्रक ऑपरेटरों में आक्रोश

रेलवे ठेकेदार ने शुरू किया फरेंदा से ओवरलोड का खेल, नौतनवा ट्रक ऑपरेटरों में आक्रोशरेलवे ठेकेदार ने शुरू किया फरेंदा से ओवरलोड का खेल, नौतनवा ट्रक ऑपरेटरों में आक्रोश
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: नौतनवा ट्रक आपरेटर समिति ने आज कुनसेरवा चौराहे पर एक बैठक कर ओबर लोड ट्रको के विरोध में मोर्चा खोलने का निर्णय लिया है।
बता दे कि एक रेलवे ठेकेदार द्वारा नौतनवा के ट्रक व्यवसायियों के खिलाफ षडयंत्र करके रैक को नौतनवा ना गिरा कर फरेंदा रेलवे रैंक प्वाइंट पर डंप किया जा रहा है। जिसको लेकर नौतनवा ट्रक व्यवसायियों में भारी आक्रोश है।
जैसा की अभी तक सारे रैक नौतनवा रेलवे रैक प्वाइंट पर डंप किया जाता था। जिससे माल ढुलाई में सुविधा होती थी किन्तु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा नौतनवा ट्रक मालिकों का उत्पीड़न करने का कुचक्र रचा जा रहा है। फरेंदा में माल अनलोड करके वहा से ठेकेदार द्वारा ट्रको पर ओवरलोड लादने का खेल खेला जा रहा है। जिसको लेकर ट्रक मालिकों में आक्रोश व्याप्त है। ट्रक मालिकों ने आज बैठक करके कहां है कि रेलवे ठेकेदार का ओवरलोड का खेल किसी भी देश दशा में नहीं चलने दिया जाएगा। ओवरलोड ट्रकों के विरोध में सड़क पर उतर कर इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन को भी बाध्य किया जाएगा।
उक्त आशय की जानकारी ट्रक ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष पप्पू खान ने देते हुए कहा कि अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगा तो ट्रक ऑपरेटर संघ द्वारा गाड़ी रोककर बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
बैठक में बड़ी संख्या में नौतनवा के ट्रक मालिक उपस्थित रहे।
(महराजगंज उ०प्र०)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे