लघु और सीमांत किसानों के धान की खरीदारी में लूट को बंद करावे जिला प्रशासन – कुंवर अखिलेश
लघु और सीमांत किसानों के धान की खरीदारी में लूट को बंद करावे जिला प्रशासन – कुंवर अखिलेश
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
लघु और सीमांत किसानों के धान की खरीदारी में लूट को बंद करावे जिला प्रशासन अन्यथा कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा।
उक्त बातें रविवार को कुंवर अखिलेश सिंह पूर्व सांसद महाराजगंज नौतनवा में अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहां की भारत सरकार ने मोटे धान का समर्थन मूल्य 1750 रुपए निर्धारित किया, परंतु महाराजगंज के व्यापारियों द्वारा किसानों का धान 12 सौ से 13 सो रू० कुंतल के बीच खरीदा जा रहा है। यह स्थिति इसलिए उत्पन्न हुई है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर से धान की खरीद प्रारंभ कराया और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीद की नीति निर्धारित किया गया है। महाराजगंज जिले में जून के प्रथम सप्ताह में धान की रोपाई प्रारंभ हो जाती है सितंबर माह तक धान की अगेती फसल 30 सितंबर तक पक कर तैयार हो जाती है । उत्तर प्रदेश सरकार जब तक धान की खरीद प्रारंभ करेगी तब तक 30% धान लघु और सीमांत किसान बिचौलियों के हाथ बेचने को मजबूर हो जाते हैं। श्री सिंह ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि धान की खरीदारी में हो रही लूट को तत्काल बंद कराने और धान बेचने को मजबूर किसानों के धान को मंडी समितियों के गोदामों में बंधक रखवा कर समर्थन मूल्य का 75% तत्काल भुगतान कराएं। और 1 नवंबर से धान की खरीद प्रारंभ होते ही मंडी समितियों में रखे धान की खरीदारी करके लघु और सीमांत किसानों के धान की खरीदारी में लूट को बंद करावे , अन्यथा जिला प्रशासन को कड़े विरोध का सामना करना पड़ेगा। महाराजगंज उत्तर प्रदेश