भैरहवा में कांदू वैश्य के कुल देवता की धूमधाम से मनाई गई जयन्ती

भैरहवा में कांदू वैश्य के कुल देवता की धूमधाम से मनाई गई जयन्ती
भैरहवा में कांदू वैश्य के कुल देवता की धूमधाम से मनाई गई जयन्ती
चित्र परिचय– भैरहवा के विधायक महेश गुप्ता को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करते हुए

भैरहवा में कांदू वैश्य के कुल देवता की धूमधाम से मनाई गई जयन्ती।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/ नेपाल
(संवादाता: महेश गुप्ता)
नेपाल रूपंदेही जिले के भैरहवा में कांदू वैश्य के कुलदेवता बाबा गणीनाथ जी का जयन्ती बड़े ही भैरहवा में कांदू वैश्य के कुल देवता की धूमधाम से मनाई गई जयन्तीधूमधाम से मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूपंदेही जिले के क्षेत्र नंबर 3 के विधायक संतोष पाण्डेय रहे जब कि विशिष्टि अतिथि आनन्द प्रसाद गुप्ता रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित काम दुबे समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संतोष पाण्डेय ने कहा की आज कांदू वैश्य समाज के कुलदेवता बाबा गणीनाथ जी के जयंती में मुझे सहभागी होने का मौका मिला है यह बड़े सौभग्य की बात है। उन्होंने कुलदेवता बाबा गणीनाथ को प्रणाम किया और नवसृजित युवा समिति के भैरहवा में कांदू वैश्य के कुल देवता की धूमधाम से मनाई गई जयन्तीपदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की उन्होंने यह भी कहा कि यह युवाओं के लिए एक शुभ संकेत है। विशिष्ठ अतिथि आनन्द प्रसाद गुप्ता ने कुलदेवता के जयंती में उपस्थित सभी लोगों का तहे दिल से स्वागत किया और युवा समिति को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी। नव सृजित युवा समिति के पदाधिकारियों को श्रीराम गुप्ता द्वारा सपथ दिलाया गया। कान्दु वैश्य युवा सेवा समिति रुपन्देही के जनसम्पर्क अधिकारी निर्वाचित हुए महेश गुप्ता को सम्मान पत्र देते विधायक संतोष पाण्डेय।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेमन्त कांदू ,सुभाष कांदू ,शिवरतन गुप्ता ,मोहन मद्धेशिया, तलकेस्वर कांदू, दिलीप, मनोज,अनिल, वेचन कांदू, सुनील गुप्ता, प्रियंका पूनम ,ममता, राधा कांदू लगायत अन्य पधाधिकारी सदस्य मौजूद रहे ।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे