बार्डर पर करोड़ो का चरस बरामद,एक गिरफ्तार, भारत में खपाने ले जा रहा था चरस
बार्डर पर करोड़ो का चरस बरामद,एक गिरफ्तार, भारत में खपाने ले जा रहा था चरस
आई एन न्यूज रक्सौल बार्डर :
भारत नेपाल के रक्सौल बार्डर पर नेपाल से भारत में एक कार में छिपा कर तस्करी द्वारा लाया जा रहा मादक पदार्थ करोड़ों रुपए के चरस को एक तस्कर के साथ एसएसबी जवानों ने दबोच लिया है । पकड़ा गया तस्कर कानपुर का रहने वाला बताया गया है
बता दे कि एसएसबी का 17 वा बटालियन कमाण्डर प्रियाबत शर्मा के अनुसार 43 केजी चरश को तस्कर एक कार में छिपा कर भारत के कानपुर ले जा रहे थे जिसे एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर पर ही जांच के दौरान पकड़ कर चरस बरामद का लिया है। बताया है कि उक्त चरस को तस्करो द्वारा नेपाल से भारत के कानपुर में खपाने की योजना थी। चरस तस्करी के आरोप में भारत के कानपुर निवासी बृजेश कुमार शर्मा नामक व्यक्ति को एसएसबी ने अपने हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये है।