ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा ओवरलोड के विरोध में देगें धरना
ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति नौतनवा ओवरलोड के विरोध में देगें धरना ।
एसडीएम नौतनवा को ट्रक ऑपरेटर समिति ने सौंपा मांगपत्र
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: ट्रक आपरेटर कल्याण समिति नौतनवा ने अपने दो सूत्रीय मांग को लेकर कुनसेरवा चौराहे पर ओवरलोड के विरोध में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
ट्रक मालिकों ने कुनसेरवा में समिति के अध्यक्ष पप्पू खान के अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया कि रेलवे माल गोदाम पर समानो का रैक से सीमावर्ती क्षेत्र की ट्रके सरकार के नियमा अनुसार अन्डर लोड केरेगीं और ओवरलोड ट्रकों को किसी भी दशा में चलने नहीं दिया जाएगा। ओवरलोड ट्रकों के विरोध में कुनशेरवा चौराहे पर धरना देकर ओवरलोड ट्रकों का शांति प्रिय ढंग से विरोध किया जाएगा।
उन्होने कहा रेलवे ठेकेदार से संघ का केवल दो मांग है। पहला ट्रको को अन्डरलोड करावे दुसरा भाड़ा नौतनवा में दे। सैसा न करने पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
उक्त मामले को लेकर ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के सभी सदस्यों ने नौतनवा तहसील कार्यालय पहुंचकर एसडीएम नौतनवा को एक मांग पत्र भी सौंपा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से मकबूल खान राजेंद्र जायसवाल गुड्डू जायसवाल वीरेंद्र यादव बच्चू सरदार झूली यादव अबरार अहमद इसरार अहमद चंद्रिका यादव सदा अजीत सिंह रिंकू सिंह सरदार कुलदीप सिंह विजय शर्मा कृष्णा अग्रहरी सहित सैकड़ों मोटर मालिक उपस्थित रहे।