नेपाल :नकली नोट छापने वाले मशीन के साथ पांच गिरफ्तार, 37 लाख बरामद
नेपाल :नकली नोट छापने वाले मशीन के साथ पांच गिरफ्तार, 37 लाख बरामद
नेपाल काठमांडू में नेपाली नकली नोट छापने वाली मशीन सहित पांच युवक को काठमांडू और ललितपुर से पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 37 लाख नकली रूपये बरामद किया है। साथ ही रुपये छापने वाला मशीन,श्याही,रुपये छापने के प्रयोग आने वाला पेपर दो बंडल ,मोबाइल 4 अदद ,लाली गुरास अंकित रबड़, के साथ साथ एक हजार के तीन नोट और एक सौ के तीन नोट ,पैसा बंडल बनाने वाला प्रयोग करने वाला गोरखा फाइनेंस के टैग 12 एनआईसी बैंक के नकली चेक बरामद किया है। पकड़े गये इंद्रबहादुर श्रेष्ठ, नारायण श्रेष्ठ,राज श्रेष्ठ,विकाश दोचे ,साहिल थापा मगर,पकडे गए युवक काठमांडो के पास रहने वाले है और पूछ ताछ जरी है ।