नेपाल: भैरहवा मे विस्फोटक पदार्थ के साथ दो युवक गिरफ्तार
नेपाल: भैरहवा मे विस्फोटक पदार्थ के साथ दो युवक गिरफ्तार।
आई एन न्यूज़ भैरहवा/नेपाल
नेपाल रुपन्देही जिला के भैरहवा में भारतीय सीमा से से रिक्से पर लादकर ला रहे विस्फोटक पदार्थ के साथ दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भैरहवां के देवकोटा चौक स्थित पुलिस द्धारा जाँच के दौरान एक रिक्सा पर लादे गये समान में 375 पैकेट (पटारवा) विस्फोटक पदार्थ बरामद कर और दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
झस संवंध में डीएसपी भैरहवां कुमोढ़ ढुंगेल ने बताया की भारतीय सीमा से नेपाल में विस्फोटक पदार्थ ला रहे दो युवक सुभाष हरिजन ३० वर्ष निवासी रोहाणी गाउँ पालिका वडा नंबर २ वोधवार तथा रिक्सा चालक संजीत अग्रहरि ३0 वर्ष तिलोत्तमा नगरपालिका वडा नंबर १६ सब्जी दुकान चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि नेपाल में पटाखे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है पटाखा बेचना और फोड़ना दोनों संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है।