सोनौली बार्डर से जुड़ा है दिल्ली में पकड़ी गयी नेपाली लड़कियो के तस्करी का तार
सोनौली बार्डर से जुड़ा है दिल्ली में पकड़ी गयी नेपाली लड़कियो के तस्करी का तार।
■ दिल्ली में पकड़ी गयी 37 लड़कियो को गणेश नेपाली ने भेजा था दिल्ली
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से लड़कियों की तस्करी का तार सोनौली बार्डर से जुड़ा होने की खबर है। इस मामले में अनिल नेपाली और गणेश नेपाली को भारत और नेपाल दोनों देशों के पुलिस कर्मियों को बेसब्री से तलाश है।
नेपाली लड़कियों की तस्करी का तार खाड़ी देशों से लेकर दिल्ली सोनौली और काठमांडू से जुड़ा हुआ है। इस धंधे में एक बड़ा रैकेट कार्य कर रहा है ।
उक्त मामले का खुलासा उस समय हुआ जब दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद से 37 लड़कियों को बरामद किया जिन्हे खाड़ी देश भेजा जाना था।
बता दे कि सोमवार को पुलिस ने गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी से 37 नेपाली लड़कियां बरामद कर पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 पासपोर्ट, लैपटॉप एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए ।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि इस मामले में केदारनाथ, रोमियो व ज्ञानेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार का लिया है। जब कि तस्करों का एक साथी, अनिल नेपाली, दुबई से युवक व युवतियों की डिमांड नेपाल में रह रहे गणेश को भेजता था। इसके बाद वह डिमांड के आधार पर लड़कियों को तैयार करके नेपाल से भारत में पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास भेजते थे और फिर यहां से उन्हें दूसरे देशों में भेज दिया जाता था। फिलहाल सभी नेपाली युवतियों की काउंसलिंग की जा रही है जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके कुछ अहम सुराग जुटाने के साथ ही उनके अन्य साथियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।