महाराजगंज: दो दिव्यांग सहित 6 लड़कियो का बेबस पिता सरकारी योजनाओं के लिए भटक रहा दर दर
महाराजगंज: दो दिव्यांग सहित 6 लड़कियो का बेबस पिता सरकारी योजनाओं के लिए भटक रहा दर दर।
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: यूपी के महराजगंज में सिसवां विकास खंड के ग्राम पंचायत में दो दिव्यांग बेटियों सहित छः बच्चीयों के माता-पिता सरकारी सुविधाओं से महरूम है।सरकारी सुविधाओं के लिए दंपत्ति कई बार सिसवां ब्लाक और जिलाधिकारी कार्यालय का चक्कर लगा चुका है,उसके बावजूद इस निरीह गरीब परिवार को कोई सरकारी सुविधा नही मिली।
खबरों के मुताबिक सिसवां विकास खंड के भुजौली ग्राम पंचायत के सुरेश प्रसाद की कुल छः बेटियों में तीसरी व पाँचवी नंबर की बेटियां दिव्यांग हैं ,मगर दुर्भाग्य से दोनों बेटियों का न तो दिव्यांग प्रमाण पत्र बना है और ना ही कोई सरकारी सुविधाएं ही मिली हैं। भुजौली ग्रामसभा में झोपड़ी में जीवन यापन कर रहे सुरेश प्रसाद अपनी जीविका चलाने के लिए छोटी सी चाय की दुकान चलाते हैं। सुरेश प्रसाद कई बार ब्लॉक मुख्यालय पर आवास राशनकार्ड, शौचालय के लिए आवेदन किया, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हो सकी है। अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना की आस लगाए बैठे हैं। इस योजना का लाभ के लिए इन्होंने कई बार इसकी गुहार लगाई, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। किसी तरह अपना जीवन बसर कर रहे सुरेश प्रसाद ने दो बेटियों की शादी तो कर दी लेकिन शारिरिक रूप से दिव्यांग दो बेटियों को कोई सरकारी सुविधाएं नहीं मिली हैं।
इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मामला अब संज्ञान में आया है जांच कराकर इनको सारी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।