सोनौली बॉर्डर:माता काली का निकला झांकी, दी गई बली
सोनौली बॉर्डर:माता काली का निकला झांकी, दी गई बली।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा के नगर पंचायत सोनौली में स्थित माता काली मंदिर में पूर्णमासी के अवसर पर आज माता काली को उनके भक्तों द्वारा अपने खून की बली देकर उन्हें प्रसन्न करते है। बलि कार्यक्रम से पहले मां काली के भक्त एवं पुजारी रामचंद्र प्रसाद के नेतृत्व में माता काली सेवा समिति के तत्वाधान में एक धार्मिक जुलूस भी निकाला गया जो नगर में स्थित संपूर्ण मंदिरों का परिक्रमा करते हुए काली मंदिर में आकर बलि कार्यक्रम के रूप में प्रारंभ हो गया। सर्व प्रथम माँ काली के भक्त रामचंद्र प्रसाद अपना रक्त चढ़ाते हैं उसके उपरांत दर्जनों पशुओं का बली दिया जाता है।
इस अवसर पर देवेंद्र प्रसाद, बैजू यादव, प्रदीप नायक,बेचन प्रसाद, अमीर आलम, संजीव जयसवाल,
सुजीत चौधरी, धर्मपाल यादव, बबलू सिंह, प्रेम जयसवाल, सोनू कुमार वर्मा, पुजारी तेजई बाबा, प्रताप मद्धेशिया, सीताराम शर्मा, आकाश मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष शरीक रहे।