प्रतियोगिता से कबड्डी खेल का फिर से लहरायेगा परचम–गुड्डू खान

प्रतियोगिता से कबड्डी खेल का फिर से लहरायेगा परचम--गुड्डू खान

प्रतियोगिता से कबड्डी खेल का फिर से लहरायेगा परचम--गुड्डू खानप्रतियोगिता से कबड्डी खेल का फिर से लहरायेगा परचम–गुड्डू खान
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क
कबड्डी खेल जो अब लुप्त होने के कगार पर पहुच रहा था किन्तु युवाओं ने इस खेल का आयोजन कर हिंदुस्तान के सबसे पुराने खेल को फिर से बुलंदियों पर पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। इसके लिए आयोजक समिति को जितना भी बधाई दी जाए कम है।

प्रतियोगिता से कबड्डी खेल का फिर से लहरायेगा परचम--गुड्डू खान
चित्र परिचय–चेयरमैन नौतनवा का स्वागत करते हुए

उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा ने बुधवार को नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा मोगलहा में नवयुवक दल द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही।
कबड्ड़ी प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच का उदघाटन फीता काटकर श्री खान ने किया।

प्रतियोगिता से कबड्डी खेल का फिर से लहरायेगा परचम--गुड्डू खान
चित्र परिचय– खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए गुड्डू खान

मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत माल्यार्पण द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका में अबरार अहमद ने बड़ी ही पारदर्शिता के साथ अपना निर्णय दिया । जिसका सभी टीमो ने शिरोधार्य किया। आज का सेमीफाइनल मैच बड़हरा शिवनाथ व मेवाती देवी ज्वाला प्रसाद जमुहनिया के बीच खेला गया। बड़हरा शिवनाथ की टीम ने 9 प्वाइंट से मैच जीत कर प्रतियोगिता से कबड्डी खेल का फिर से लहरायेगा परचम--गुड्डू खानअपने नाम कर लिया।
इस मौके पर भरत भूषण सिंह यादव चौकी प्रभारी एकसडवा व बन्टी पाण्डेय (युवा नेता) विशिष्ट अतिथियो ने कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन होने से युवाओ का पलायन अन्य खेलों की तरफ रुक जाएगा। कबड्डी प्रतियोगिता के संयोजक बशीर आलम ने अतिथियों का स्वागत किया और कहां की लगातार 7 वर्षो से कबड्ड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है क्षेत्रीय युवाओं को उत्साहित करने के लिए।
इस अवसर पर बबलू उपाध्याय, सबरे आलम (प्रधान मोगलहा), राजकुमार गौड़, मुकेश कुमार, विनोद श्रीवास्तव, देवीशंकर पाठक, मुन्ना खान के अलावा बड़ी संख्या में दूर-दराज ग्रामो के लोग उपस्थित रहे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे