सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी के जवान ने अपने ही सब इंस्पेक्टर को जमकर पीटा
सोनौली बॉर्डर पर एसएसबी के जवान ने अपने ही सब इंस्पेक्टर को जमकर पीटा
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर दो एसएसबी के जवान आपस में भिड़ गए और जमकर मार पीटा किया।
मामला गुरुवार की रात करीब 9.30 बजे की है। भारत नेपाल के सोनौली कस्बे के गली नंबर 2 बर्तन गली के मोड़ पर तैनात एसएसबी के एक सिंगल स्टार वाले जवान को एसएसबी का एक सिविल में युवक ने जनता से भरे चौराहे पर जमकर पीटना शुरू कर दिया। वर्दी धारी एसएसबी दरोगा की पिटाई को देखते हुए सरहद के दोनों पार के आस पड़ोस के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। लेकिन मामला किसी के कुछ समझ में नहीं आ रहा था।
किसी तरह लोगो ने बीच-बचाव कर एसएसबी के मेन गेट के अधिकारियों को बताया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। और दोनों पक्ष को जवान सोनौली हेड क्वार्टर ले गए।
खबर लिखे जाने तक हेड क्वार्टर में जवान को मारने पीटने के मामले में आपस में वार्ता चलने की खबर है। जबकि एसएसबी जवानों के मारपीट का चर्चा पूरे कस्बे में गूंज रहा है।
समाचार लिखे जाने तक किसी अधिकारी ने अपना पक्ष नहीं दिया है ।
(महाराजगंज उत्तर प्रदेश)